पहाड़ का सच/एजेंसी।
वाराणसी। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रहलाद घाट पर सवारी बैठाने को लेकर नविको के दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसका वीडियो सामने आया है।
वीडियो में नाविक एक दूसरे के ऊपर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में डंडा भी दिखाई दे रहा है। नाविक राजकुमार साहनी ने बताया कि हम अपनी घाट पर सवारी बैठा रहे थे उसी समय कुछ लोग वहां पहुंचे हमारे सवारी को जबरन अपने नाव के तरफ खींचने लगे। उन्होंने बताया कि वह लोग हमसे भी कम पैसा लेकर हमारे सवारी को लेकर जाने लगे।
राजकुमार ने कहा कि हमने सवारी को 2000 रूपए में तय किया था और वही दूसरा पक्ष 1500 रूपए में ले जाने के लिए तैयार हो गया । उन्होंने कहा कि हमने मना किया तो दूसरा पक्ष मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। वहीं दूसरे पक्ष ने भी सवारी बैठाने का ही आरोप लगाया है।
आदमपुर थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुमार सोनकर ने कहा – दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। मारपीट का वीडियो भी देखा गया है लोगों को चिन्हित किया जा रहा है इस मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी।