पहाड़ का सच/एजेंसी।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के छतरी गांव में खेत की सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई। घटना के बाद घायल नागिन अपने मृत साथी के पास घंटों तक बैठी रही, जिससे वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। नागिन के व्यवहार ने लोगों को अचंभित कर दिया, क्योंकि भीड़ के शोरगुल के बावजूद वह अपनी जगह से हिली नहीं।
https://twitter.com/i/status/1874871018092990837
घटना तब हुई जब नरवर तहसील के छतरी गांव में एक किसान ने अपनी जमीन की सफाई के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया। सफाई के दौरान जेसीबी का पंजा जमीन में बने एक सांप के बिल से टकराया, जिससे नाग की मौके पर ही मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृत नाग को हटाने के लिए जब जेसीबी ऑपरेटर आगे बढ़ा, तो नागिन ने अपना फन फैलाकर उसे रोक दिया। नागिन के इस रक्षक भाव को देखकर ऑपरेटर घबरा गया और काम रोक दिया। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, लोग नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए. घटना ने न केवल ग्रामीणों का ध्यान खींचा, बल्कि सांपों के बीच के इस अनोखे बंधन को लेकर लोगों में चर्चा भी शुरू कर दी।
घटना के बाद, खेत के मालिक ने पास के कस्बे नरवर से सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया. मौके पर पहुंचे पठान ने बताया कि नाग और नागिन का जोड़ा करीब 16-17 साल से एक साथ था. सर्दी के मौसम में सांप ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं, और इसी दौरान सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलने से दोनों चपेट में आ गए।
नागिन की स्थिति देखकर सर्प मित्र ने उसे नाग के पास से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह हिलने को तैयार नहीं थी। पठान ने घायल नागिन को प्राथमिक उपचार दिया और जैसे-तैसे उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जी सके।
सर्प मित्र पठान का कहना है कि नाग की मौत का गहरा सदमा नागिन पर पड़ा था। यही कारण है कि वह शव के पास बैठकर विलाप कर रही थी। यह घटना सांपों के भावनात्मक जुड़ाव को दिखाती है और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गई।