पहाड़ का सच, हरिद्वार।
जिले के रुड़की में एक युवती और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। घटना के बाद युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि युवक ने जानबूझकर युवती को धक्का देकर गंगनहर में गिरा दिया और उसकी हत्या की। इस बीच युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद युवती के परिजनों और पुलिस ने अपनी-अपनी ओर से खोजबीन शुरू की।
मिली जानकारी अनुसार थाना सिडकुल क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ गंगनहर पहुंची थी, और वहां दोनों के बीच किसी मुद्दे पर तीखी बहस शुरू हो गई । इसी बीच युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन युवक ने डर के मारे घटनास्थल से भाग गया।
युवती के लापता होने की खबर मिलने पर उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और युवक पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार, युवती गंगनहर में डूबकर लापता हो गई है, और परिवार ने अनहोनी की आशंका भी जताई है। पुलिस और परिवार मिलकर युवती की तलाश कर रहे हैं।