पहाड़ का सच देहरादून।
राज्य आंदोलनकारी तनुज जोशी का 52 साल की उम्र में असामयिक निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला देहरादून के जिला महामंत्री व उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य योगेश रतूड़ी ने बताया कि तनुज जोशी का आज हरिद्वार में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। स्वर्गीय जोशी, योगेश रतूड़ी के साढू भाई थे और प्रेमनगर टी स्टेट से आगे अम्बीवाला में रहते थे। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के तनुज जोशी के निधन पर दुख जताया है।