पहाड़ का सच देहरादून।
यूकेडी ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि हमने भी कई निकायों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। देहरादून के अतिरिक्त ऋषिकेश, विकास नगर, डोईवाला, मुनि की रेती, हरिद्वार, शिवालिक नगर, रुड़की, लक्सर, काशीपुर, नैनीताल द्वाराहाट, अल्मोड़ा, गरुड़, बागेश्वर, कर्ण प्रयाग, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, एवं श्रीनगर, कोटद्वार, दुगड्डा आदि निकायों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कुछ स्थानों पर अन्तिम समय में भाजपा द्वारा रोस्टर के विरुद्ध सीटों का आरक्षण बदले जाने के कारण समुचित तैयारी नहीं हो सकी है। आज नामांकन का अंतिम दिन है, और अन्य महानगर और नगरों में भी प्रत्याशी अपने दल बल के साथ नामांकन किया जा रहा है।
देहरादून नगर निगम के महापौर के लिए हमने सैन्यबाहुल प्रदेश होने के नाते कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट (से०नि०), कोटद्वार महानगर से महेन्द्र सिंह रावत, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, ऋषिकेष महानगर से महेन्द्र सिंह, अधिशासी अभिन्यता, श्रीनगर महानगर से श्रीमती सरस्वती नेगी, को उम्मीदवार घोषित किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की जनता स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के पूर्व सैन्य अधिकारी, एवं उच्च पदों से सेवानिवृत अधिकारियों को अपना समर्थन अवश्य देगी। अन्य महानगर / नगर के कई वार्डों पर आज बडी संख्या में सभासदों का नामांकन जारी है।