पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जिला स्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे ग्राम पंचायतों में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी संबंधित विभागों को प्रेषित की गई शिकायतों का समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की भी समीक्षा की
ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें माह में रोस्टरवार अधिकारियों को ग्राम पंचायतें आवंटित कर उन ग्राम पंचायतों में उनके द्वारा बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों द्वारा दर्ज समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विगत माहों में ग्राम पंचायतों में किए गए भ्रमण कार्यक्रमों एवं बैठकों में ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गई समस्याओं एवं शिकायतों की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर में निवासरत व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों को रोस्टर/माहवार ग्राम पंचायतें आवंटित की जा रही हैं तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा जो भी बैठकें/जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन कार्यक्रमों में ग्रामीणों द्वारा जो भी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ठीक तरह से डाटा तैयार करते हुए संबंधित शिकायतों को उचित कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को तत्परता से प्रेषित किया जाए तथा संबंधित विभागीय अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उस समस्या का शीघ्रता से शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गई हैं उन घोषणाओं के संबंध में सभी विभाग शीर्ष प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में कोई शिथिलता एवं लापरवाही न की जाए। जिस स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है उसे गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि की गई घोषणाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा जो भी कार्यवाही की गई है उसकी स्पष्ट आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रामप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, रुद्रप्रयाग इंद्रजीत बोस, जल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अपर संख्या अधिकारी सतेंद्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।