पहाड़ का सच देहरादून।
एक महिला और उसके साथियों ने राजपुर स्थित एक होटल में लाखों रुपये लेकर कांग्रेस के टिकट देने का आरोप लगाया गया है।सूत्रों के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया बंद कमरे में की जा रही थी, जहाँ कथित तौर पर कांग्रेस के कुछ नेता और पदाधिकारी किसी विशेष उम्मीदवार को टिकट देने के बदले पैसे की मांग कर रहे थे। महिला और उसके साथियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें टिकट देने के बदले मोटी रकम देने को कहा गया था।
इस आरोप के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर घमासान मच गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देहरादून की एक महिला टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगा रही है। इसको लेकर एक होटल में हो रही बैठक के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस के कई नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने और हंगामे के वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेमीचंद, अजय रावत और करण कनौजिया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है।
बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। महिला कांग्रेस की नेता बताई जा रही है। महिला ने आरोप लगाए कि होटल के बंद कमरे में पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे हैं। इसके साथ महिला का कहना था कि पहले उसे ही टिकट दिया गया लेकिन बाद में रुपए लेकर उसका टिकट काट दिया गया। उसके बदले किसी और को टिकट दे दिया गया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था।