पहाड़ का सच, हरिद्वार।
लक्सर नगर पालिका से टिकट की मांग कर रहे भाजपा नेता शिवम कश्यप ने टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा का साथ छोड़ बसपा का दामन थाम लिया है। उनके अलावा मोहित वर्मा ने भी बसपा का दामन थाम लिया है।
बता दें शिवम भाजपा सांसद त्रिवेंद्र रावत के करीबी माने जाते हैं। वे भारतीय जनता पार्टी से अपने लिए लक्सर नगर पालिका से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन भाजपा ने लक्सर से देवेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बना दिया । टिकट न मिलने से नाराज होकर शिवम कश्यप ने भाजपा को छोड़ बसपा ज्वाइन कर ली। बसपा ने इस कदम को बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने शिवम को लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
शिवम कश्यप ने अपनी नई राजनीतिक पारी की घोषणा करते हुए कहा कि वह बसपा की विचारधारा और आम जनता के विकास के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित हुए हैं। उन्होंने भाजपा पर दलित विरोधी होने के साथ-साथ कश्यप विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। भाजपा ने एक दिन पहले ही लक्सर से देवेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। जिसके बाद से टिकट की मांग कर रहे नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।