पहाड़ का सच,हरिद्वार।
हरिद्वार के कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में सुबह सवेरे गुलदार घुसने से हड़कंप गया। आश्रम के साधकों ने सूझबूझ दिखाते हुए गुलदार को आश्रम में ही बंद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। मानव कल्याण आश्रम जगतगुरू आश्रम के सामने स्थित है। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी चल रही। सूत्रों के अनुसार गुलदार को एक कमरे में बंद किया गया है।