पहाड़ का सच/एजेंसी।
कज़ाकिस्तान। अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश होने का मामला सामने आया है। इस विमान ने बाकू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसमें 72 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस विमान को रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जाना था लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसका रूट बदल दिया गया था।
कज़ाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बुधवार को रिपोर्ट में कहा गया कि कज़ाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास 72 से अधिक लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह यात्री बच गए, जबकि दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान कथित तौर पर अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बाद में यह स्पष्ट हो गया कि इस विमान हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई है।