नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के अपने ही दो विभागों ने सवाल उठाए हैं। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने “संजीवनी योजना” के लिए शुरू किए गए पंजीकरण को अवैध बताया है, साथ ही लोगों से किसी के झांसे में ना आने और निजी जानकारी शेयर करने से बचने की सलाह दी है।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बगैर नाम लिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में दिल्ली CM आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। AAP संयोजक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। आज उन्होंने 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को बीजेपी से सावधान रहने की सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली में न तो सीएम लाइक कोई चेहरा है और न ही कोई विजन है और वो इस चुनाव में बुरी तरह से हारने वाले हैं। अपनी संभावित हार को देखकर वो इस प्रकार हथकंडे अपना रहे हैं।