– स्कूल द्वारा समिति के इस नेक कार्य की गई भूरि भूरि प्रशंसा
पहाड़ का सच, पोखड़ा/ पौड़ी।
दिनांक 17 दिसंबर को डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा जनपद पौड़ी के पोखरा ब्लाक स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज लिया खाल में स्कूल के निर्धन व मेधावी छात्रों को स्वेटर वितरण का कार्य किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल, उपाध्यक्ष महेशानंद डंडरियाल, समिति कार्यकारिणी के सदस्य चंद्र बल्लभ डंडरियाल ने सपत्नीक कोटद्वार से व लक्ष्मी चंद डंडरियाल, पाठीसैन से, संतोष डंडरियाल ने ग्राम कुमाई गांव से उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभाग किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक सिंह रावत एवं अन्य अध्यापक वर्ग द्वारा गर्मजोशी के साथ समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया, और समिति के उपस्थित सभी सदस्यों को माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र भी भेंट किए गए। उनके द्वारा समिति के इस नेक कार्य की बहुत भूरि भूरि प्रशंसा की गई, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम बहुत ही सम्मान पूर्वक संपन्न हुआ।
बताते चलें कि डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति समय – समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है ।