पहाड़ का सच, देहरादून।
देहरादून में आज सुबह कांग्रेस नेता के घर में ईडी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि सुबह सुबह करीब 4 बजे दर्जनों गाड़ियों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम कांग्रेस नेता के घर पहुंची। जिसके बाद से ईडी की कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार 17 दिसंबर सुबह को ईडी सबसे पहले राजीव जैन के घर पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक ईडी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और कुछ दस्तावेजों को भी खंगाल रही है। ईडी की टीम के साथ उनकी सुरक्षा को देखते हुए सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राजीव जैन का घर ऋषभ विहार राजीव जुयाल मार्ग पर है, जहां सुबह ही सुबह ईडी ने छापा मारा। ईडी की कई गाड़ियां राजीव जैन के घर पहुंचीं। इसके बाद कुछ गाड़ियां राजीव जैन की बहन के घर और माजरा में स्थित शोरूम में भी पहुंची। तीन जगहों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम राजीव जैन के घर दो ट्राली बैग अंदर लेकर गई है। राजीव जैन के पास वाले घर से भी एक बड़ा थैला मिला है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के दो घरों में भी ईडी की छापेमारी चल रही है, साथ ही देहरादून के शोरूम में भी छापेमारी चल रही है। बता दें कि कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ राजीव जैन उत्तराखंड के बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी भी हैं। बताया जा रहा है कि साल 2017-18 में भी इनकम टैक्स ने राजीव जैन के घर पर छापा मारा था।
निकाय चुनाव से पहले किसी कांग्रेस नेता के घर पड़नी ही थी रेड – करन माहरा
कांग्रेस नेता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि राजीव जैन बीते 3 वर्षों से अस्वस्थ होने की वजह से संगठन में सक्रिय नहीं रहे और ना ही इस दौरान वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
करन माहरा का कहना है कि हम पहले से यह कयास लगा रहे थे कि इस बार नगर निकाय चुनाव से पूर्व किस कांग्रेस के नेता घर पर ईडी या सीबीआई की रेड पड़ेगी और आज केंद्रीय एजेंसी ईडी ने राजीव जैन के घर पर पहुंच कर छापेमारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसी भी चुनाव से पहले किसी न किसी कांग्रेस के नेता पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा डालकर सुर्खियां बटोरती आई हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि राजीव जैन बीते लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और पिछले 3 साल से संगठन में सक्रिय नहीं हैं।