– चीफ इंजीनियर हफ्ते में दो बार अधीनस्थ अफसरों के फीडबैक लेंगे
– किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : अनिल कुमार
पहाड़ का सच देहरादून। ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार ने खण्डवार राजस्व वसूली तथा परिचालन से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं जैसे बिलिंग दक्षता, विद्युत हानियों, परिवर्तकों की स्थिति तथा मीटरिंग सम्बन्धित सेविषयों पर क्षेत्रवार सभी इकाईयों को सख्त निर्देश दिए हैं।
1. उन्होंने कहा कि शीतकाल के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य बनी रहे इसके लिए सभी क्षेत्रीय इकाइयां हाई अलर्ट मोड में कार्य करें। Md का कहना है कि खण्डवार सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र के वितरण परिवर्तकों की दक्षता में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित कर उनकी क्षति दर 4 प्रतिशत से कम करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष सौ फीसद वसूली तथा सभी उपखण्डों में मेगा कैम्प / शिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने सभी खण्डों में बकाया धनराशि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली किये जाने के निर्देश दिए हैं।
अनिल कुमार का कहना है कि अधिक बकाया धनराशि के संयोजन को विच्छेदित किया जाना तथा उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित कर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही ना करनी पड़े।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारिगण दूर दराजों के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता में बढ़ोत्तरी के लिए सौ फीसद मीटर रीडिंग पर विशेष जोर दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यदि विद्युत भार बढ़ाने की आवश्यकता हो तो उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे।
सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वह सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीनस्थ अवर अभियन्ता तक के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन सम्बन्धित बिन्दुओं पर नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण करेंगे।