पहाड़ का सच हल्द्वानी।
शहर के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ के ईसाई नगर 15 वर्षीय अनुराग गवन लामाचौड़ इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। सोमवार को पुलिस ने अनुराग की मां कीर्तिका को जानकारी दी कि उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया।
छात्र की मौत के बाद मां ने उसके दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए है। मृतक छात्र की मां के तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मां ने पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। मां का आरोप है उसके बेटे की हत्या हुई है, लेकिन उसके दोस्त सड़क हादसा बता रहे हैं। मां ने मुखानी थाने में तहरीर देकर जांच करने की मांग उठाई है। तहरीर में शक के आधार पर दो दोस्तों के नाम मां ने पुलिस को दिए हैं।
बीते दिन मृतक की मां ने बेटे की मौत मामले में मुखानी पुलिस को तहरीर दी । मां का आरोप है कि रविवार शाम को उसके बेटे के पास फोन आया, जहां उसका दोस्त उसके घर पर आया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया। अगले दिन उसे पुलिस ने बेटे की मौत की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि उसके बेटे की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हुई है। मां का आरोप है कि ना तो पुलिस ने हादसे की सही जानकारी दी और किस वजह से हुआ इसका भी पता नहीं चला।
मां ने तहरीर पर बेटे की हत्या का दोस्तों पर आरोप लगाया है। मृतक छात्रा के मां ने अनुराग के दो दोस्तों के नाम पर पुलिस को तहरीर दी है। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक अनुराग परिवार का इकलौता चिराग था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। छात्रों से पूछताछ की जा रही है।