पहाड़ का सच/एजेंसी।
मेरठ। यह विडियो मेरठ के देहात इलाके सालेह नगर के यामीन अंसारी का बताया जा रहा है। युवक को बांधकर तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें प्रधान डंडे बरसा रहा है और पब्लिक तमाशा देख रही है।
प्रधान ने तालिबानी सजा देने के साथ प्रेमी को बांधकर डंडे से जानवरों की तरह पीटा, अब इसका विडियो वायरल हो रहा है।
मेरठ के एसपी देहात का कहना है कि प्रधान को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि जानी थाना क्षेत्र के गांव सालहे नगर का रहने वाला युवक अपनी रिश्ते की बहन को लेकर फरार हो गया था।
युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ एफआईआर लिखाई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। दो दिन पहले आरोपी युवक गांव लौटा था, जिसको लेकर पंचायत की तर्ज पर ग्रामीणों की मीटिंग हुई। इसमें प्रेमी युवक को सजा देना तय किया गया। इसके बाद गांव के प्रधान ने प्रेमी के हाथ पैर खंभे से बांधकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। एसपी देहात का कहा है कि वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है आरोपी पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।