पहाड़ का सच, उधमसिंह नगर।
हल्दूचौड़ के दौलिया डी दिव्यांशु क्लास हल्दूचौड़ निवासी ग्राफिक एरा का छात्र 20 वर्षीय दिव्यांशु का शव तीन दिन पहले हल्द्वानी मंडी बाईपास के पास जंगल में मिला था। इस मामले में पुलिस ने दिव्यांशु के दोस्त बरेली रोड निवासी सुमित यादव के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी की है।
ग्राफिक एरा के छात्र का शव जंगल मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस 24 घंटे से सुमित व उसके एक दोस्त से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती दिव्यांशु से एक ऐप के जरिये हुई। एप से ही एक-दूसरे का नंबर लिया। एक साल पहले दोनों नैनीताल रोड स्थित एक पार्क में मिले। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों एक-दूसरे को तोहफें देते रहते थे। कुछ समय पहले सुमित की एक अन्य लड़के से दोस्ती हो गई। इससे सुमित का दिव्यांशु से मिलना कम हो गया। इसी वजह से दोनों में तकरार हो गई। दोनों में बढ़ती दूरी से दिव्यांशु को अंदाजा हो गया कि अब उनकी दोस्ती टूट चुकी है। सात दिसंबर को दिव्यांशु उसी जंगल में पहुंचा, जहां दोनों मिलते थे।
दिव्यांशु ने सुमित को फोन किया और कहा कि उसके लिए जंगल में सरप्राइज है। सुमित एक दोस्त के साथ जंगल पहुंच गया। उसने दोस्त को सड़क पर ही इंतजार करने को कहा। वह जंगल के अंदर पहुंचा तो पेड़ में दिव्यांशु की लाश लटक रही थी। दिव्यांशु ने फंदा बनाने के लिए उस लाल टी-शर्ट का इस्तेमाल किया, जिसे सुमित ने उसे तोहफे में दी थी।