पहाड़ का सच, पिथौरागढ़।
उत्तराखंड में आए दिन वाहन दुर्घटना होने के बाद सरकार ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं । जिस पर लगातार पुलिस और प्रशासन के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। लेकिन उसके बाद भी कई वाहन चालक नियमों के खिलाफ वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीते सोमवार को पिथौरागढ़ की थल पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। जिसमें थल क्षेत्र के एक निजी स्कूल बस में बच्चे क्षमता से अधिक मिले और बस का टैक्स तक नहीं भरा था, और बस चालक के पास लाइसेंस तक नहीं था।
वहीं 25 सीटर बस में 57 बच्चे बैठा रखे थे। सभी बच्चे प्लेग्रुप से लेकर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले थे। इसके अलावा, बस के अंदर कोई भी सुरक्षा और नियमों का पालन नहीं हो रहा था। जिस पर थल थाने के एसआई ने बस का कोर्ट का चालान करने के साथ परिवहन विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजी है।