– कुल 12 शिकायतें दर्ज, निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को किया गया प्रेषित
पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर राआप्रावि प्रबंधन समिति खलियाण बांगर के पदाधिकारियों ने विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की। नगर पंचायत अगस्तयमुनि के अंतर्गत महड़धर निवासियों ने पेयजल आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया। सुमेरपुर निवासी उमेद सिंह द्वारा उनके 35 वर्ष पुराने कच्चे भवन के क्षतिग्रस्त होने के बाद जीओ टैग करने की मांग की साथ ही प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत योजना से लाभान्वित करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। त्यूंखर निवासी सुमन सिंह बुटोला ने पंय्याताल लौंगा बैंड से धनोली त्यूंखर 02 किमी नवनिर्माण को लेकर मोटर मार्ग के पीछे से आ रहे एलायमेंट, लेवल एवं ग्रेड के अनुसार ही कटिंग कार्य करवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया।
मरोड़ा गांव के भगत सिंह नेगी ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत सिंचाई गूल का निर्माण करने विषयक प्रार्थना-पत्र दिया। इस तरह आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुल विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। साथ ही जिन शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन्हें भी ससमय निस्तारण कर लिया जाए। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 160 तथा एल-2 पर 43 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार सहित स्वास्थ्य, जल संस्थान, जल निगम, उरेड़ा, विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।