पहाड़ का सच एजेंसी।
भारत को अस्थिर करने की कोई साजिश नहीं, अमेरिका ने भाजपा के आरोपों को किया खारिज
अमेरिका ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन आरोपों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी सरकारी संस्थाएं और उसके ‘डीप स्टेट’ तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी को निशाना बनाकर भारत को अस्थिर करने के प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इन आरोपों को निराशाजनक बताते हुए कहा कि उनके देश की सरकार हमेशा से ही दुनियाभर में स्वतंत्र मीडिया की वकालत करती रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी सरकार स्वतंत्र संस्थाओं के साथ मिलकर पत्रकारों के पेशेवर विकास और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर काम करती है, लेकिन इन योजनाओं का मकसद इन संस्थाओं के संपादकीय फैसलों को प्रभावित करना नहीं है।
सस्ता कर्ज, टैक्स कम करने और PM Kisan की राशि दोगुनी करने की मांग, किसान प्रतिनिधियों की वित्त मंत्री के साथ हुई बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट से पहले होने वाली बैठकों के क्रम में किसान प्रतिनिधियों और कृषि हितधारकों के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों ने सरकार से सस्ता दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराने, टैक्स कम करने और पीएम-किसान आय सहायता को दोगुना करने का आग्रह किया।बैठक में दो घंटे तक विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान वित्तीय राहत, बाजार सुधार और रणनीतिक निवेश जैसी कृषि क्षेत्र की कई चुनौतियों का समाधान करने पर विचार किया गया। भारत कृषक समाज के चेयरमैन अजय वीर जाखड़ ने कृषि उत्पादकता और किसान कल्याण को बढ़ावा देने के लिए लक्षित हस्तक्षेप की जरूरत पर जोर दिया। किसानों की मुख्य मांगों में कृषि ऋणों पर ब्याज दर को एक प्रतिशत तक कम करना और वार्षिक पीएम-किसान किस्त को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये करना शामिल था। हितधारकों ने इसके अलावा कराधान सुधार प्रस्तावों के तहत कृषि मशीनरी, उर्वरक, बीज और दवाओं पर जीएसटी छूट की मांग की।
CM योगी ने वैदिक गुरुकुलम का किया लोकार्पण
सीएम योगी वाराणसी के स्वर्वेद महामन्दिर धाम में आयोजित ‘विहंगम योग संत-समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने वैदिक गुरुकुलम का लोकार्पण किया उन्होंने कहा कि हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है, हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं। आज काशी चमक रही है तो काशी के साथ ही उत्तर प्रदेश भी पूरी मजबूती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम के बाद सीएम वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 401 जोड़ों के विवाह के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।।
कपड़ों पर 18% लगेगा GST’ नए टैक्स स्लैब को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसटी (GST) को लेकर मोदी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह दावा किया कि केंद्र सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है, जिसकी वजह से जनता की जरूरत की चीजें महंगी होगी। वहीं, पूंजीपतियों को छूट दी जाएगी। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे, लेकिन सरकार 1500 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है। यह घोर अन्याय है।राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई लूट रही है। हमारी लड़ाई इस अन्याय के खिलाफ है।
नोबेल शांति वाले मोहम्मद यूनुस के राज में बांग्लादेश कट्टरपंथ की राह पर
कभी अच्छा दोस्त रहा बांग्लादेश अब भारत कट्टर दुश्मन बनता जा रहा है। कभी मोहब्बत बरसाने वाला बांग्लादेश अब हिंदुओं और भारतीयों से नफरत करने लगा है। नोबेल शांति वाले मोहम्मद यूनुस के राज में बांग्लादेश कट्टरपंथ की राह पर चल पड़ा है। शेख हसीना के राज में नरम रहने वाला मुसलमान अब गरम हो चुका है। उसे अब दोस्ती का लिहाज भी नहीं। यही वजह है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। अब तो तलवार से हिंदुओं को काटने की भी धमकी दी जाने लगी है।
बांग्लादेश में चरमपंथियों का बोलबाला हो गया है। बांग्लादेश में सड़कों पर भारत के खिलाफ खुलकर प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत और भारतीयों को खुलेआम धमकी दी जा रही है। वहां रहने वाले हिंदुओं का तो पहले से ही जीना मुहाल है। एक के बाद एक कई इस्कॉन मंदिरों को तोड़े जा रहे हैं। शनिवार को भी एक और इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया। ढाका में उपद्रवियों ने इस्कॉन सेंटर को आग के हवाले कर दिया। जमकर तोड़फोड़ भी मचाई।
विद्रोहियों के डर से बशर अल-असद फरार
सीरिया में खलबली मच गई है। विद्रोहियों के डर से बशर अल-असद फरार हो चुके हैं। राजधानी दमिश्क में कहीं वह दिख नहीं रहे हैं। उनके भागे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। विद्रोही अब तख्तापलट के काफी करीब हैं। विद्रोहियों का कई बड़े शहरों पर कब्जा हो गया है। किसी भी वक्त सीरिया पर विद्रोहियों का पूरी कब्जा हो सकता है। विद्रोही सीरिया की राजधानी के गेट पर हैं। राजधानी दमिश्क को विद्रोहियों ने पूरी तरह से घेर लिया है। सीरिया में तख्तापलट की कोशिशों को देख उधर अमेरिका खुश हो रहा है। वहीं, रूस इस घटनाक्रम से कहीं से भी खुश नहीं होगा।
अमेरिका की गद्दी पर ट्रंप का बैठना भारत के लिए फायदे का सौदा होगा या नुकसान का
अमेरिका के बनने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभालने से पहले ही पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। उन्होंने चीन, कनाडा सहित कई देशों पर भारी-भरकम आयात शुल्क लगाने की बात की है, जिसकी आंच भारत पर भी आने की आशंका है। बावजूद इसके नीति आयोग के सीईओ का दावा है कि ट्रंप के इस कदम से भारत के लिए नए अवसर खुलेंगे। इसका मतलब हुआ कि भारत के लिए आने वाला समय अमेरिका की ओर से हरी झंडी का हो सकता है।
इंस्ट्राग्राम पर रील बनाकर फिर खुद को लगा दी फांसी
उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 26 वर्षीय युवक ने पहले एक दुख भरे गाने पर रील बनाई। जिसमें उसने फांसी लगाते हुए भी दिखाया. इसके बाद उसने उसी रस्सी से फांसी लगा ली. सूचना पाकर जब तक परिजन और पुलिस पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, शनिवार की दोपहर अचानक सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया। जिसमें एक दुख भरा गाना बज रहा है. इसके साथ ही एक युवक नजर आ रहा है जिसकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। रील बनाते समय उसने पेड़ से लटकने का फंदा भी दिखाया। इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई रील में नजर आ रहे युवक का जब पता लगाया गया तो वह 26 वर्षीय अजय निवासी ग्राम नंदपुरा थाना मोंठ निकला। आनन-फानन में परिजनों को इसकी सूचना दी गई.परिजनों ने थाने की पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच गई। जब तक पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचते अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे नीचे उतारकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं।
मृतक ने यह कदम क्यों उठाया, किसी को नहीं पता. मृतक के चचेरे भाई जयपाल सिंह का कहना है कि मृतक अजय पाल है। वह सुबह घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था। हम लोग खेतों में सिंचाई करने गए थे। बाहर रह रहे हमारे भतीजे का फोन आया कि अजय ने वीडियो बनाने के बाद फांसी लगा ली है। जब हम लोग यहां आए, तो देखा कि वह मृत पड़ा था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, किसी को नहीं पता।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह ने बताया कि मोंठ थाने में जयपाल पुत्र गोविंद दास ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा के लड़के अजय पाल पुत्र इमरत सिंह ने घर के पीछे स्थित पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली है। मोंठ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया। इसके बाद शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।