पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जखोली ब्लॉक में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया । हमले में महिला की पीठ और हाथ पर गहरे घाव हुए हैं। गनीमत रही कि गुलदार के हमले में महिला की जान बच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर को दोपहर में मयाली गांव की ललिता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश काला (उम्र 42 वर्ष) अपने मवेशियों के लिए गांव के पास ही अपने खेतों में घास काट रही थी। तभी झाडियों के बीच घात लगाए गुलदार ने एकाएक ललिता पर हमला कर दिया। हमले में गुलदार ने ललिता के पीठ और हाथ पर नाखूनों से हमला कर गहरे घाव कर दिए। ललिता की चीख सुनकर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे, लेकिन जब तक लोग पहुंचते इतने में गुलदार वहां से भाग गया था। ग्रामीण ललिता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ललिता देवी को घर भेज दिया है।
उधर, गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। लम्वाड़ की पूर्व प्रधान पुष्पा देवी, निर्वतमान प्रधान मयाली पूजा देवी आदि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गुलदार की दहशत से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है, लेकिन वन विभाग को ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई फिक्र नहीं है।