पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
तीस साल की तपस्या आखिर पूरी हुई, हल्द्वानी निवासी 55 वर्षीय भावना गुरुवार को श्रीकृष्ण के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं। लग्जरी कार में सवार होकर आए कान्हा संग भावना ने सात फेरे लिए। शुभ बेला में मांगल गीतों के साथ शादी की रश्में पूरी हुईं। बारातियों ने खूब नाच किया। हल्द्वानी के शहरवासी इस अटूट शादी के साक्षी बने और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
मूल रूप से भी हल्द्वानी की ही रहने वाली भावना का कान्हा से जुड़ाव 30 वर्ष पुराना है। हल्द्वानी के आवास विकास कॉलोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर उन्होंने 30 साल प्रभु की सेवा बतौर सेवादार की। अब वह हमेशा के लिए गुरुवार को कान्हा की हो गईं। कन्यादान समिति से जुड़ी नमिता कांडपाल व उनके पति ने किया। पंचेश्वर मंदिर में धूमधाम से विवाह हुआ। बैंड-बाजे के साथ कॉलोनी के विभिन्न स्थानों ने बारात निकली और वापिस मंदिर पहुंची। जहां भावना रावल ने कान्हा की प्रतिमा संग फेरे लिए।
पंचेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल भट्ट ने बताया कि भावना के माता-पिता का वर्षों पहले निधन हो चुका है। उनके दो सगे भाई बारात में शामिल हुए। इसके अलावा पुजारी व कॉलोनी के लोगों ने शादी में पूरा सहयोग किया। बारात में आए लोग यहां भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां ललित जोशी, केएन जोशी, केएन पांडे, उमेश रावत और भीम जोशी के अलावा अन्य रहे। लोगों ने बेटी के कन्यादान के अवसर पर उन्हें टीका लगा दक्षिणा दी।