पहाड़ का सच, देहरादून।
सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SIMS) में संस्थापक अध्यक्ष ह’बल संजीव कुमार सिंघल की याद में रक्तदान शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम SIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग, SIMS कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज सिघनीवाला चकराता रोड देहरादून (248197) में आयोजित हुआ।
यह पहल चैरिटेबल ब्लड सेंटर, नर्सिंग विभाग और पैरामेडिकल विभाग के सहयोग से आयोजित की गई थी, जिसमें विभागों के सभी कर्मचारी और प्रशासनिक टीम के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम सिंघल और निदेशक तुषार सिंघल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
नर्सिंग और पैरामेडिकल विभागों के प्रिंसिपल और सभी स्टाफ के साथ-साथ प्रशासनिक विभाग के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। माया चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से डॉ. मनोज गुप्ता, कमल साहू, संतोष रावत, अंजली राणा और मयंक यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे और उनकी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।
यह कार्यक्रम न केवल ह’बल संजीव कुमार सिंघल की याद में एक श्रद्धांजलि था, बल्कि रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों में जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी था।