पहाड़ का सच देहरादून।
आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला स्थित रावत फार्म हाउस में चल रही रामलीला का सप्तम दिवस है। आज के मुख्य अतिथि, सूबेदार मेजर खुशहाल सिंह परिहार, गौरव सेनानी प्रबक्ता, मां भगवती कीर्तन मंडली शांति विहार ने आज की रामलीला का शुभारंभ किया, रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों उचित स्वागत किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।
आज की लीला का मंचन रावण के दरबार से शुरू होता है, एक राक्षस आता है कि एक बंदर ने अशोक वाटिका को तहस नहस कर दिया है। तो रावण कहता है कि बेटा अक्षय कुमार तुम जाओ और उस बंदर को पकड़ कर ले आओ, अक्षय कुमार जाता है और हनुमान के हाथों से मारा जाता है। फिर रावण मेघनाथ को हनुमान को पकड़ने को भेजता है। फिर मेघनाथ हनुमान को ब्रह्मपाश में बांध देता है और रावण के दरबार में ले जाता है। रावण के सभासद हनुमान की पूंछ पर आग लगा देते हैं। हनुमान जी सारी लंका जला देते हैं।
बताते चलें कि इस रामलीला का मंचन सत्याश्रय रामलीला कमेटी, राठ युवा मंच, ढाईज्युली, कंडारसूं, बालीकंडारसूं के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।