– जनता का रुख तुष्टिकरण के लिए जिहाद समर्थकों के खिलाफ
पहाड़ का सच। देहरादून।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस को केदारनाथ उप चुनाव मे जनादेश का सम्मान करने की नसीहत देते हुए कहा कि उसे नकारात्मक बयानबाजी और दुष्प्रचार का परित्याग कर जन हित को प्राथमिकता देने की जरूरत है, क्योंकि जनता ने उसे और उसके द्वारा उठाये गए बेवजह के मुद्दों को ठुकरा दिया है।
चौहान ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुष्टिकरण के लिए हमेशा जिहाद का समर्थन करने वालों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भी जिहाद दिखना स्वाभाविक है। उन्होंने हरदा द्वारा केदारनाथ की हार को उत्तराखंडी सरोकार की हार बताने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान बताते हैं, इस हार से उन्होंने अभी भी कोई सबक नहीं लिया है। क्योंकि केदारघाटी के जनमानस ने भाजपा सरकार की विकास और विरासत की नीति को अपना अपार समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगोंबने मुख्यमंत्री धामी के देवभूमि को सुरक्षित और समृद्ध बनाने वाले ऐतिहासिक निर्णयों का समर्थन किया है। जनता ने केदारधाम की प्रतिष्ठा और सनातन परंपराओं के खिलाफ झूठ और भ्रम फैलाने का पाप करने वालों को भी सजा दी है। लेकिन इस परिणाम को कांग्रेस का पैसा, शराब, पुलिस को लेकर झूठे आरोपों से जोड़ना उनकी हताशा और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है।
चौहान ने कहा कि इस जनादेश ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि देवभूमि की जनता, नकारात्मक मुद्दों की राजनीति को किसी भी कीमत कर स्वीकार नहीं करने वाली है लेकिन लगता है कि कांग्रेस नेताओं ने इन नतीजों से कोई सबक नही लिया है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बाबा केदार की भूमि से आए इस संदेश को कांग्रेस ने जेहाद से जोड़ने की कोशिश की है। उनके ऐसे बयान उनकी असल मानसिकता को दर्शाती है, जिसमें वे लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद आदि तमाम ज़िहादों का समर्थन करते आए हैं। .उन्होंने विपक्ष को सुझाव दिया कि देवभूमि के विकास के लिए आगे आकर उन्हें सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए।