पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जिला प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को संगठन व सरकार ने जो जिम्मेदारी दी थी, उसे निभाने में भी उन्हें सफलता मिली है।
जुलाई मध्य से वह विस के गांव-गांव का भ्रमण कर युवाओं से संवाद कर रहे थे। मंत्री सौरभ बहुगुणा विस क्षेत्र के गांवों में युवा व महिला मंगल दलों से संवाद करते रहे। दूरस्थ गांवों में चौपाल आयोजित कर जनता से निरंतर संपर्क बनाए रखा। अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने विस में ही डेरा बना लिया। अधिकांश गांवों का भ्रमण कर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। साथ ही कांग्रेस के केदारनाथ के मुद्दे पर कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में अपना पक्ष रखा। साथ ही उनकी सौम्यता से भी लोग प्रभावित हुए।