पहाड़ का सच, ऋषिकेश।
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकी सेतु पुल के पास गंगा घाट पर अश्लील वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही युवक ने अपनी सोशल साइट से रील्स डिलीट कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। पुरोहितों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर अश्लील रील्स और वीडियो शूट भी किए जा रहे हैं। जिससे मां गंगा के भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है।
ऐसे ही आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक अश्लील वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। यह वायरल रील्स पौड़ी पुलिस के पास पहुंची। वहीं, पौड़ी पुलिस ने अश्लील रील्स शूट करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज कल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में युवा मर्यादाओं को भी तार-तार कर रहे हैं, ताजा रील्स इसी बात का उदाहरण है। उन्होंने गंगा घाटों पर इस तरह के रील्स या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने कहा है कि सोशल मीडिया से मिले लिंक के आधार पर वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही पहचान कर अश्लील वीडियो शूट करने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया जाएगा।