पहाड़ का सच, केदारनाथ।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 58.25 फीसद मतदान होने की सूचना है। समाचार लिखे जाने तक लोग लाइन में लगे हुए थे।
ठंड के कारण मतदाता धूप खिलने के बाद ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे। ज्यों ज्यों धूप खिली पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई । शाम पांच बजे तक हुआ 58.25 फीसदी मतदान केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में शाम 5 बजे तक 58.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
दोपहर तीन बजे तक हुआ 47 फीसद मतदान
दोपहर तीन बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा। मतदान की अभी अपडेट आती रहेगी।