पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
आजकल युवाओं ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक और स्कूटी चलाना फैशन बना लिया है, और उसके कारण रोज दुर्घनाएं हो रही है, जिसमें अक्सर युवाओं की असमय मौत हो रही है। ऐसे ही हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में 10वीं कक्षा का एक छात्र अपनी जान गंवा बैठा। यह दुर्घटना हेलमेट न पहनने की वजह से हुई।
जानकारी अनुसार देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट के 14 वर्षीय बेटा प्रवीण भाट फतेहपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं का छात्र था। 10 नवंबर की शाम वह बिना बताए घर से स्कूटी लेकर निकला था। कुछ देर बाद ही कमलुवागांजा के पास उसकी स्कूटी दूसरी स्कूटी से टकरा गई। इस दुर्घटना में प्रवीण के सिर में गंभीर चोट आई।
आनन-फानन में उसे कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसके सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह प्रवीण ने दम तोड़ दिया।
प्रवीण की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर हेलमेट पहनने के महत्व को उजागर किया है। अगर प्रवीण ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
ऐसी घटनाएं सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। हेलमेट पहनना यातायात नियमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन फिर भी कई लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।