पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा केदारनाथ उप चुनाव के लिए विद्युत आपूर्ति की बारीकी से निगरानी की जा रही है। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि आज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में नियमित रही, कहीं से किसी भी प्रकार के व्यवधान की सूचना नहीं है।
20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव में जनपद रूद्रप्रयाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा सम्बन्धित उपकेन्दों 400 केवी उपकेन्द्र श्रीनगर, 132 केवी उपकेन्द्र श्रीनगर, 132 केवी उपकेन्द्र सिमली पर तैनात अधिकारियों के साथ साथ परियोजना के अधिकारियों की भी तैनाती कर नोडल कमेटी गठित कर विद्युत व्यवस्था शत प्रतिशत संचालित रखने के निर्देश दिये गये हैं जिससे उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
प्रबंध निदेशक द्वारा बिजली आपूर्ति पर कड़ी निगरानी रखने हेतु नोडल कमेटी को दैनिक सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं। रविवार को परिचालन व अनुरक्षण मण्डल श्रीनगर के अन्तर्गत 400 केवी उपकेन्द्र श्रीनगर में वोल्टेज 416 कं०वी०, 132 केवी उपकेन्द्र श्रीनगर एवं सिमली में वोल्टेज 138 केवी रही एवं बिजली आपूर्ति सामान्य रही। फील्ड अधिकारियों से आपूर्ति में किसी प्रकार के व्यवधान की सूचना नहीं है।