पहाड़ का सच, उत्तरकाशी।
जनपद के भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने योजना के कार्यों की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की। कहा कि यदि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं कि गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
कल 14 नवम्बर को गांव बचाओ आंदोलन के बैनर तले बड़ी संख्या में भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक के ग्रामीण हनुमान चौक पर एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने नगर क्षेत्र में पेयजल योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जुलूस मुख्य बाजार होते हुए बस अड्डा, विश्वनाथ चौक, भैरव चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए जल जीवन मिशन योजना तो चलाई है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण अभी तक कई गांवों में पानी नहीं पहुंच पाया।
उन्होंने कहा कि कई बार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई। इससे ग्रामीण सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पेयजल योजनाओं के निर्माण के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शनकारियों में अभिषेक जगूड़ी, सतवीर राणा, चंदू लाल, मंजू देवी, विशाल सिंह, पंकज नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।