पहाड़ का सच उत्तरकाशी।
जनपद के हिटाणू गांव के ग्रामीण अपने क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर का लम्बे समय से विरोध करते आ रहे है। जिसको लेकर भूतत्व एवं खनिज निदेशालय सहित विभिन्न जगहों पर ग्रामीण अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके है। बावजूद इसके कि प्रशासन ग्रामीणों को नजर अंदाज कर हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को नहीं हटा रहा है। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, बुधवार को गांव की महिलाएं ओ पुरुष उत्तरकाशी के कल्कट्रेट परिसर में पहुंचे, जहां पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया है।
कल हीटाणू गांव के ग्रामीण गंगा वेली विकास समिति के अध्यक्ष नवनीत उनियाल के नेतृत्व में कल्कट्रेट परिसर पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर क्षेत्र से हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के प्लांट लगने से पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा है। क्षेत्र में कई वन्य जीव विलुप्त हो रहे हैं, तथा क्षेत्र की उपजाऊ भूमि का नष्ट होना, पेय जल स्रोतों का सूख जाना आदि कई विषम स्थितियां उत्पन्न हो रही है, जिस कारण सभी ग्रामीणों को लामवध होना पड़ा है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द इस प्लांट को बन्द नहीं करवाया, तो ग्रामीण अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
ग्रामीणों ने डीएम केंप कार्यालय में डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट से मुलाकात की और उन्हें सभी दस्तावेज दिखाकर प्लांट को बन्द करवाने को कहा । डीएम ने मामले को लेकर जांच करने को कहा है।