पहाड़ का सच, हरिद्वार।
हरिद्वार में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। अभियान में 1532 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 222 मकान मालिकों पर बाईस लाख बीस हजार का जुर्माना लगाया है। चालानी कार्रवाई कर रिपोर्ट कोर्ट में भेज दी गई है, साथ ही सभी को जल्द से जल्द सत्यापन कराने की हिदायत दी गई है। जबकि 66 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया, और 26,500 रुपये का नगद जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस को चेकिंग के साथ ही सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रविवार की सुबह नगर के कई इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया गया। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किराएदार रखने से पहले उसका सत्यापन जरूर करवा लें।