
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?
पहाड़ का सच,पौड़ी/अदालीखाल।
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने कुछ समय पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अदालीखाल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल में कई कार्मिक बिना अवकाश स्वीकृति के नदारद मिले थे। वार्ड की स्थिति भी बदहाल थी। अस्पताल के कमरें, शौचालय में गंदगी फैली थी। विद्युत की नियमित व्यवस्था नहीं थी
शनिवार को डीएम डॉ. चौहान ने सीएमओ पौड़ी का स्पष्टीकरण तलब कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे। मरीजों के उपयोग में लाई गई सीरींज को रखने के लिए कूड़ादान नहीं रखा था। बिजली के तार लटके थे। लाइनों को दुरुस्त नहीं किया गया था। सोलर सिस्टम भी बंद पड़ा था।
जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल की पंजिका में एक 34 वर्षीय गर्भवती महिला हाई रिस्क प्रसव की पंजीकृत थी। लेकिन उसकी स्थिति में सुधार के लिए अस्पताल द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है। जो सेवा के प्रति घौर लापरवाही है। अस्पताल की बदहाल स्थिति पर सीएमओ पौड़ी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। निर्धारित तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
