प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं भ्रष्टाचारी, आखिर कब तक भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा प्रदेश- सुरेश सिंह
पहाड़ का सच देहरादून।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के बीच हुए विवाद के बाद बेरोजगार संघ ने बुधवार की देर रात बयान जारी किया है। संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार को सेवा विस्तार दिए जाने के बारे में संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जब ऊर्जा सचिव से पूछा तो सचिव ने जबाव देने के बजाय अपने दो कार्मिकों से बॉबी को बाहर निकालने को कहा। इससे दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई।
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त 200 करोड़ से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को सेवा विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से जब पूर्व में भ्रष्टाचार की शिकायत पर की गई कार्यवाही एवं अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार प्रकरण के बारे में बुधवार को सचिवालय में जब बात करने का प्रयास किया गया तो आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा बॉबी पंवार से भ्रष्टाचार के उक्त प्रकरण पर बात न करने के लिए कहा गया तथा अपने दो अन्य अधिकारियों कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव तथा अनूप डंगवाल अपर निजी सचिव से बॉबी पंवार को बाहर करने के लिए कहा गया तथा बॉबी पंवार को उकसाया गया जिसको लेकर मामूली कहासुनी हुई है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस प्रदेश को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जब उनसे भ्रष्टाचार एवं नियमविरूद्ध कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जाते हैं, तो वह इसी तरह बदसुलूकी करने पर उतर आते हैं। ये वही भ्रष्ट अधिकारी होते हैं जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं तथा प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं । आखिर कब तक प्रदेश भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा ?