– 1984 बैच के आंध्र कैडर के मुख्य सचिव रह चुके हैं पुनेठा
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा को आंध्र प्रदेश में सतर्कता आयुक्त का दायित्व मिला है। चंपावत जिले के सहने वाले पुनेठा अखिल भारतंय प्रशासनिक सेवा के 1984 बौच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस हैं। सेवानिवृत्त से पूर्व वे आंध्र के मुख्य सचिव पद पर भी रहे। सेवानिवृत्ति के बाद वह उत्तराखंड में मुख्य सूचना आयुक्त रहे। अपने ढाई साल के कार्यकाल में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए।
मूल रूप में पुनेठा उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। साल 2022 में उन्हें राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। मुख्य सूचना आयुक्त रहते हुए पुनेठा ने आयोग में हाईब्रिड मोड से द्वितीय अपील/शिकायत की सुनवाई की सुविधा नागरिकों को प्रदान की थी।
सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन अनुरोध पत्र, प्रथम अपील और द्वितीय अपील करने की सुविधा नागरिकों के लिए शुरू की थी।