पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल के समस्त नियमित कार्मिकों हेतु डीए में 1 जुलाई 2024 से 50 प्रतिशत के स्थान पर 53 प्रतिशत के डीए के अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के आदेश कर दिए गए हैं।
शासन के वित्त विभाग के आदेश के क्रम में प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पीसी ध्यानी द्वारा कार्मिकों के हितों एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदत्त किये गये अनुमोदन के उपरान्त पिटकुल में कार्यरत समस्त नियमित कार्मिकों को 1 जुलाई 2024 से मंहगाई भत्ते की राशि मूल वेतन के पचास प्रतिशत से बढ़ाकर तिरपन प्रतिशत किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं।
इससे पिटकुल के समस्त 875 नियमित कार्मिकों को न्यूनतम 700/- से अधिकतम 6700/ का प्रतिमाह लाभ होगा।
इसके अलावा निर्गत उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के क्रम में प्रबन्ध निदेशक ने कार्मिकों के हितों एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते स्वीकृति दी। इससे पिटकुल में कार्यरत समस्त 4600 ग्रेड पे एवं उससे निम्नतर ग्रेेड पे आहरित कर रहे समस्त नियमित कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के आदेश जारी किये गये हैं जिसका लाभ लगभग 587 कार्मिकों को होगा।
प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा इस अवसर पर समस्त कार्मिकों को शुभकामनायें एवं बधाइयां दी गयी तथा कार्मिकों को उत्साह एवं लगन से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया है जिससे भविष्य में कारपोरेशन नित-नित नवीन उपलब्धियां अर्जित करे तथा देश की अग्रणी पारेषण कम्पनियों में शामिल हो सके। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा पिटकुल श्रीमती राधा रतूड़ी एवं सचिव ऊर्जा डॅा आर मीनाक्षी सुन्दरम् द्वारा निरन्तर प्रेरणा प्रदान किये जाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।