पहाड़ का सच,देहरादून।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के बैनर तले सशक्त भू-कानून, स्थाई मूल निवास को लेकर समस्त राजनैतिक दलों एवं गैर राजनैतिक संगठनों ने उत्तराखण्ड क्रांति दल के नेतृत्व को खुलकर समर्थन दिया। हजारों संख्या मैं लोग इस रैली का समर्थन करते दिखे, एक विशाल आक्रोशित भीड़ मुख्यमंत्री आवास की और कूच करने बढ़ती हुई दिखी, सभी सगठनों ने प्रदेश के जनहीत के प्रमुख मुददे जैसे मूल निवास 1950, सशक्त भू कानून और स्थाई राजधानी गैरसैंण के मांग के साथ-साथ यू०सी०सी० का पुरजोर विरोध भी जाहिर किया।
तांडव रैली परेड ग्राऊंड से चलकर मुख्यमंत्री आवास तक जानी थी , लेकिन भारी संख्या मैं पुलिस बल बैरिकेट पर तैनात किए गए थे। अधिक पुलिस बल तैनात होने के कारण जन आंदोलन भीड़ को आगे नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया । इस तांडव रैली के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के सभी वरिष्ट सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।