पहाड़ का सच/एजेंसी।
बाराबंकी। यूपी के गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने और सीतापुर में दूध के क्रेट में मानव मल रखकर किराना दुकान पर फेंकने की घटना के बाद अब बाराबंकी में थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके पर मिला आटा व रोटियों को नष्ट कराते हुए होटल सील करा दिया।
ढाबा संचालक के खिलाफ विभाग की ओर से एडीएम कोर्ट पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मामला रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा सुढियामऊ स्थित हाफिज जी होटल का है। यहां पर बीते कई दिनों से आटे में थूककर तंदूरी रोटी बनाने की चर्चा थी। इसी बीच किसी ने रोटी बनाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रोटी बनाने वाला शख्स तंदूर में रोटी डालने पर पहले आटे पर और निकालते समय रोटी पर थूकते दिख रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि पहाड़ का सच पोर्टल नहीं करता है।
वीडियो वायरल होने पर मंगलवार की शाम फतेहपुर खाद निरीक्षक पल्लवी तिवारी के नेतृत्व में एक टीम होटल पर पहुंची। लेकिन टीम को होटल बंद मिला था। यहां पर करीब चार किलो आटा व तैयार रोटियों को तत्काल नष्ट कराते हुए होटल को सील कर दिया। विभाग ने एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के नवीगंज मजरे अल्लापुर रानीमऊ निवासी मो. इरशाद, मो. सैफ व मो. तनवीर कस्बा सुढ़ियामऊ में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने हाफिज जी होटल के नाम से करीब दो साल से होटल चला रहे हैं। वहीं दो दिन पहले सोमवार की शाम एक व्यक्ति खाना खाने आया, तो उसने आटे में थूकते देखा था। विरोध करने पर संचालक इरशाद और उसके बीच कहासुनी हो गई। उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया। जिसमें संचालक रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा है।
वीडियो में आरोपित कई बार रोटी पर थूकता हुआ दिख रहा है। बुधवार सुबह सुढियामऊ चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने होटल संचालक इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है, और छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि होटल सील है। होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।