पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जनपद के बेलनी पुल के पास एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, डीडीआरएफ सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि नदी किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला, और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बेलनी पुल के नजदीक पहाड़ी से अचानक पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति खाई से होते अलकनंदा नदी किनारे गिर गया। व्यक्ति बेलनी में दुकान संचालित करता था। रात्रि किसी को इस घटना की सूचना नहीं मिल पाई, लेकिन जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करते रहे। दुकान के समीप घटनास्थल से उसके चप्पल बरामद हुए। जिससे व्यक्ति के गिरने का शक जाहिर हुआ। इसके बाद नदी किनारे जाकर देखा गया तो व्यक्ति का शव नदी किनारे मिला। घटना के बाद व्यक्ति के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, साथ ही व्यापारियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय प्रकाश नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी निवासी ग्राम सतेरा हाल निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग की बेलनी में दुकान थी। बीती रात व्यक्ति खाई से नदी किनारे गिर गया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।