– कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टीम को किया रवाना, टाटा मोटर्स पंतनगर में अप्रेंटिसशिप करेंगे 1000 छात्र
पहाड़ का सच देहरादून। प्रदेश में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने वाले 24 आईटीआईटी टॉपर छात्रों को सरकार ने तकनीकी भ्रमण पर हरियाणा भेजा गया है। मंगलवार को 24 सदस्यों के दल को कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्रों के कौशल ज्ञान में बेहतरी के लिए अपस्किलिंग, रिस्किलिंग एवं एडशम ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने और मुहैया अवसरों की जानकारी के लिए बहुगुणा ने टॉपर्स को राज्य के बाहर स्थित स्किल यूनिवर्सिटी एवं स्किल सेन्टर पर भ्रमण कराने के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देशों के क्रम में पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 24 टॉपर छात्रों को शासकीय आवास यमुना कालोनी से हरी झंडी दिखाकर विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम हरियाणा के लिए रवाना किया।
टीम में 24 प्रशिक्षार्थी में चार छात्राएं भी शामिल हैं। उधर, आईटीआई से पास होने वाले 1000 छात्रों को टाटा मोटर्स पंतनगर में अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। इसके लिए कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया। समझौते के अनुसार फीटर, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, विद्युतकार और पेंटर व्यवसाय से उत्तीर्ण छात्रों को अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 12,000 से 15,000 का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह ट्रेनिंग एक वर्ष की अवधि की होगी।
इस मौके पर निदेशक सेवायोजन् संजय कुमार, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह, मयंक अग्रवाल, उप निदेशक पंकज कुमार, टाटा मोटर्स के रितु राज मिश्रा, नितिन बिष्ट मौजूद रहे।