– विभिन्न विभागों से संबंधित 15 शिकायतें दर्ज। 06 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 06 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि 09 शिकायतों का निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के अभिभावक-शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय में कंप्यूटर लैब व कंप्यूटर उपकरणों की मांग की गई। बर्सू निवासी अनूप सेमवाल ने बर्सू गांव में विगत दो वर्षों से मनरेगा के तहत कार्य नहीं कराए जाने की शिकायत दर्ज की। जोंदला गांव के रघुवीर सिंह नेगी ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व उनकी गौशाला व नाली निर्माण का कार्य मनरेगा के तहत स्वीकृत हुआ था लेकिन अभी तक मनरेगा सहायक की लापरवाही के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अमसारी निवासी श्याम लाल ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु बीपीएल राशन कार्ड बनाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। बरसिर निवासी अर्जुन सिंह व पम्मी देवी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की।
इस तरह आयोजित जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 15 शिकायत दर्ज हुई जिनमें 06 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। जिसमें विभिन्न विभागों में एल-1 पर 208 तथा एल-2 पर 45 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित हैं।
जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर उप वन संक्षक कल्याणी, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, सहायक परिवहन अधिकारी संगीता भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चैधरी, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, तहसीलदार जखोली बीएल शाह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुनील सिंह राणा, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि निकिता भट्ट, तिलवाड़ा मनीषा, शिकायत प्रकोष्ट प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।