– किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत
पहाड़ का सच बागेश्वर।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम ने हाईस्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 45 छात्राओं एवं चार ताइक्वाइंडो खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए छात्राओं को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि हमे ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जिसमें सभी को समान अवसर मिले। जिलाधिकारी ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान दौर में बेटियां बेटों से कम नही है। देश की बेटियां हर क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रही है।शिक्षा,बीखेल, डॉक्टर्स,वैज्ञानिक सहित कई अन्य क्षेत्रों में बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। डीएम ने कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। आप अपनी कड़ी मेहनत के साथ -साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अनुशासन को अपने जीवन में डाले।
जिलाधिकारी ने युवा वर्ग में मोबाइल के अधिक प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मोबाइल का गलत उपयोग ना करके सही उपयोग करके भी सच्चे समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका हो सकती है। आज के आधुनिक दौर में कई युवा ब्लॉगर,यूटूबर्स के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म में भी सफल हो रहें है। जरूरत सिर्फ सही दिशा और लक्ष्य की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में बेटियों को सशक्त बनाने और उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के साथ ही उनके सपनों और लक्ष्यों को उड़ान देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ जिले में बेटियों के लिए मेरा सपना-मेरा लक्ष्य ( म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य) कार्यक्रम संचालित किया गया है।
जिसके तहत बेटियों को विकास भवन में संचालित विभिन्न विकास विभागों,कलेक्ट्रेट और पुलिस कार्यालय के साथ ही मा. जिला जज कार्यालय का विजिट कराकर विविध जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही है। ताकि बेटियों को सरकारी तंत्र को समझने के लिए नए डायरेक्शन, मोटिवेशन एक्सपोजर मिल सके। जिलाधिकारी ने जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन व हार्ड वर्क को जरूरी बताते हुए इसे अपने जीवनशैली में अपनाने को कहा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी अपने-अपने विचार रखे।
इस अवसर पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2024 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 45 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसपी चन्द्रशेखर घोड़के,सीडीओ आरसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मंजुलता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।