पहाड़ का सच, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखण्ड विधानसभा सभा भवन देहरादून में स्थित प्रकाश पन्त भवन सभागार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन करते हुये दोनो महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बापू का प्रिय भजन सुना।
कार्यक्रम में सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, अपर सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पन्त, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीप चन्द, हरीश चौहान आदि उपस्थित रहे।
जनहित सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया | इस अवसर पर भारतखंडे संगीत महाविद्यालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया |
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रतिवर्ष आज के दिन हम दो महान नेताओं गांधी एवं शास्त्री को याद करते हैं | राष्ट्रपिता गाँधी के प्रिय भजन वैष्णव जन मे एक सम्पूर्ण दर्शन समाहित है, जिससे हमें जीवन के बहुत से मानवीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है | महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। .हमें सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। महात्मा गांधी का जीवन हमें सिखाता है कि सच्चाई और मानवता की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है।
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी सेवकों द्वारा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व का पालन पूरी मानवीयता एवं संवेदनशीलता से किया जाना ही उनके द्वारा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी |
इस अवसर पर सचिवालय के समस्त अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे ।
सामाजिक सद्भाव व प्रेम का वातावरण बनाएं: डीजीपी अभिनव कुमार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पुण्य अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी अभिनव कुमार सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
पुलिस महानिदेशक ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में समानता, साम्प्रदायिक सदभाव और प्रेम फैलाने का प्रयास करने और एक सुदृढ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, वी मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/पी एंड एम, नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, आनंद शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।