– पीएम के जन्म दिन पर एमडी ध्यानी ने ” मां के नाम ” पर एक पेड़ रोपा
– सीएम धामी के जन्म दिन पर खून दान देने वालों को मिला सम्मान
पहाड़ का सच देहरादून। विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर पिटकुल के मुख्यालय एवं अन्य विद्युत उप केन्द्रों में विश्वकर्मा भगवान की पूजा और हवन किया गया। प्रधान मंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पिटकुल में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।
विश्वकर्मा पूजन के शुभ अवसर पर पिटकुल के मुख्यालय विद्युत भवन में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी एवं अन्य कार्मिकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा का पूजन एवं हवन किया गया। पिटकुल के विभिन्न उपसंस्थानों में भी कार्मिकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा पूजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा पिटकुल के सभी कार्मिकों को भगवान विश्वकर्मा पूजा की बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के सबसे बड़े शिल्पकार हैं तथा वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ एवं सृष्टि के रचियता हैं।
पीएम के जन्म दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये नारे एक पेड़ माँ के नाम से ध्यानी द्वारा 132 केवी उपकेन्द्र परिसर बिन्दाल में वृक्षारोपण कर पीएम के दीर्घायु होने की कामना की गयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा मुख्यमंत्री के कर-कमलों से पिटकुल की 5 परियोजनाओं (गढवाल मण्डल में 2 उपसंस्थान-220 केवी जीआईएस उप संस्थान सेलाकुई, 132 केवी जीआईएस उपसंस्थान आराघर एवं कुमायूँ मण्डल में 3 उप संस्थान 132 केवी जीआईएस उपसंस्थान धौलाखेड़ा, खटीमा एवं लोहाघाट) के शिलान्यास होने पर सभी कार्मिकों को हृदय की गहराईयों से बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तथा इसी लगन और मेहनत से आगे भी लक्ष्यों को पूरा करने का आह्वाहन किया गया।
मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पिटकुल मुख्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रिकार्ड 146 यूनिट रक्तदान करने पर सभी कार्मिकों को हृदय की गहराईयों से बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तथा 132 केवी उपकेन्द्र बिन्दाल के कार्मिकों को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गये। पिटकुल के अधिशासी अभियन्ता बलवन्त सिंह पांगती द्वारा 55 बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा पांगती को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पिटकुल के विभिन्न उपकेन्द्रों पर भी भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन एवं हवन किया गया तथा पीएम के जन्म दिवस पर एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किये गये।
इस अवसर पर अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), मुख्य अभियन्ता ईला चन्द पन्त, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, मन्त राम, ललित कुमार, अविनाश चन्द्र अवस्थी नीरज पाठक, सन्तोष कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता मुकेश चन्द्र बड़थवाल, रविन्द्र कुमार, विनायक शैली, दीपक कुमार, अशोक कुमार, दीपेश रोहिला, राजीव सिंह, सुश्री प्रेरणा शर्मा, प्रभाष डबराल, मांगे राम, सहायक अभियन्ता अभिषेक कुमार, श्रमती अनीता पंत, श्रीमती हेमलता तिवारी, विकास कुमार, अवर अभियन्ता संजय, श्रीमती अंजली गिरी, श्रीमती रिंकी तोपाल, लेखाकार श्रीमती मोनिका, तकनीशियन ग्रेड-द्वितीय सुजीत आले, नरेन्द्र सिंह, हेमन्त, दिवेश रविन्द्र शूरवीर आदि कार्मिक उपस्थित रहें।