पहाड़ का सच,टिहरी/चम्बा।
“बलूनी अस्पताल” देहरादून एवं वैदिक मेडिकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा बुरांशवाडी, चम्बा टिहरी में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगो का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवाई वितरित की गई। इसके साथ-साथ बलूनी अस्पताल में भारत सरकार की आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
कैंप में बलूनी अस्पताल की तरफ से डॉक्टर उदय शंकर बलूनी, एम.बी.बी.एस. एम.एस.(पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) ने लोगों को पेट रोगों के प्रति जागरूक किया एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर में डॉ संदीप कुमार टंडन, एम.डी. मेडिसिन (सीनियर फिजिशियन ) के द्वारा लोगों को मौसम परिवर्तन से होने वाले रोगों के प्रति जागरूक किया गया एवं डॉ नरेंद्र बुटोला (एम.एस ऑर्थोपेडिक सर्जन) ने लोगों को हड्डियों से संबंधित बीमारियों के कारण और निवारण के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
शिविर को आयोजित करवाने में बलूनी हॉस्पिटल के सी.ई.ओ द्रवेश नौटियाल एवं अन्य स्टाफ डॉ वत्सला, कृष्णा छेत्री, परमेश्वर नौटियाल, राकेश सुयाल, गौरव गुसाई, नर्सिंग स्टाफ ईशा नेगी, रेशमा, दीपक देवलियाल, बुरंशवाड़ी वार्ड नंबर 7 नगर पालिका परिषद चम्बा के निवर्तमान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी एवं वैदिक मेडिकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक योगेश रमोला द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई एवं सहयोग प्रदान किया गया।