पहाड़ का सच देहरादून।
जनपद देहरादून डीएम सविन बंसल की सक्रियता का असर जनपद में प्रत्यक्ष रूप से दिखने लगा है
दून जिलाधिकारी का कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिला चिकित्सालय का दौरा किया था, और गंदगी देख कर कड़ी आपत्ति जताई थी और संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित ठेकेदार पर 50 हजार रूपए का अर्थदंड भी किया गया ।
वहीं निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण हेतु अनुबंधित कम्पनी मै० सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा०लि० द्वारा पाम सिटी के निकट स्थित जी०पी०पी० से कूड़ा नहीं उठाया गया है तथा उनके वाहनों द्वारा कारगी स्थित ट्रांसफर स्टेशन के निकट मुख्य मार्ग पर कूड़े की गाड़ी खाली करने पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक द्वारा क्रमशः रू0 50,000/- एवं रू0 10,000/- का चालान काटा गया।
आर्केडिया ग्रांट के अंतर्गत बनियावाला में रावत फार्म हाउस के सामने बुध बाजार लगता है और काफी समय से उस खाली प्लाट से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था, और बरसात में कूड़ा सड़ने से काफी बदबू आ रही थी, जिससे आस पास रहने वालों को बड़ी परेशानी हो रही थी।
आज प्लाट मालिक ने स्वम निगम की गाड़ी को बुलाकर काफी दिनों का कूड़ा उठवाया। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण कूड़ा उठाने में देरी हो गई अब रेगुलर कूड़ा उठवाया जायेगा।