पहाड़ का सच,पौड़ी/रिखणीखाल
लैंसडाउन के रिखणीखाल इलाके के स्कूली बच्चे इन दिनों पुलिस की निगरानी में स्कूल से आने जाने को मजबूर हैं। रिखणीखाल क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांव पिछले कई दिनों से गुलदार के आतंक से जूझ रहे है। रक्षाबंधन के दिन अपने ननिहाल आए एक पांच साल के बच्चे को अपना निवाला बना डाला था जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
डर के चलते बच्चों को घरों में कैद कर दिया गया है, यहां तक कि ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजना भी छोड़ दिया। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की कोशिशें जारी हैं । लेकिन दूसरा गुलदार अभी पकड़ में नही आया है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब पुलिस की निगरानी के बीच बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम किया जा रहा है साथ ही अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। गुलदार की चहलकदमी अभी भी देखी जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।