पहाड़ का सच देहरादून।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी व अन्य प्रमुख आयोजनों के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया है। .डीजीपी ने कहा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, बाजार, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, धार्मिक व अन्य प्रमुख स्थलों पर प्रभावी चेकिंग के साथ ही सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से निगरानी कराई जाए। संदिग्धों पर कड़ी नजर रहे। प्रदेश में प्रवेश के मार्गों पर तथा सभी जिलों में कड़ी चेकिंग की जाए।
स्वतंत्रता दिवस पर DGP अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के संभ्रांत नागरिकों व उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए शुभकामना संदेश भी दिया।