पहाड़ का सच देहरादून।
गुरुवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखन द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काठबंगला, जाखन में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।
किशोरों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए किशोर दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके तहत किशोरों में पोषण को बढ़ावा देने, यौन प्रजनन और मातृ स्वास्थ्य की सही जानकारी देने, हिंसक व्यवहार को नियंत्रित करने, नशावृत्ति को रोकने तथा गैर संचारी रोगों से बचाव करने के लिए जागरूकता एवं परामर्श सेेवाएं प्रदान की जाती हैं। शहरी क्षेत्र में ऐसे 42 किशोर स्वास्थ्य दिवसों का आयोजन किया जाना है।
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तैनात काउंसलर द्वारा 10 से 19 आयु वर्ष के किशोर/ किशोरियों को परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं। कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। देहरादून के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पीयर समूह बनाये जाने हैं।
कार्यक्रम में सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, विद्यालय की प्रधानाचार्य, आशा समन्वयक पंचम बिष्ट, शहरी प्रा स्वा केन्द्र की समन्वयक नीतू वालिया, आर के एस के काउंसलर आशा नेगी आदि उपस्थित रहे।